मुख्य समाचार
राजस्थान : कोटा में होटल की बिल्डिंग अचानक हुई धराशाई, 5 से 7 लोगों की दबे होने की आशंका
जयपुर: राजस्थान के कोटा में एक होटल की बिल्डिंग गिर जाने से कई लोग उसमें दब गए हैं. घटना शहर के धानमंडी एरिया में आज दोपहर की है. बताया जा रहा है कि मलबे में कई लोगों के नीचे दबे होने की आशंका है. प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद राहत और बचाव का काम जारी है
जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर पौने 12 बजे के करीब अचानक सरोवर बार और होटल की बिल्डिंग धीरे-धीरे झुकने लगी. कुछ ही देर बार पूरी बिल्डिंग देखते ही देखते धराशाई हो गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग में 5 से 7 लोगों के दबे होने की आशंका है. घटना की जानकारी मिलते हुए पुलिस प्रशासन की टीम ने रेक्स्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया
अभी तक बिल्डिंग के नीचे दबे एक शख्स को बचाया गया है. जिले इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अभी तक बिल्डिंग गिरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.