मुख्य समाचार

पेपर लीक मामला : राहुल गांधी का प्रधानमंत्री मोदी पर तंज, कहा- अब ‘एग्जाम वॉरियर्स 2’ लिखें PM

नई दिल्ली : सीबीएसई के पेपर लीक मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को अब ‘एग्जाम वॉरियर्स 2’ लिखनी चाहिए और इस किताब में उन्हें पेपर लीक हो जाने के बाद उत्पन्न तनाव से बचने के तरीके बताने चाहिए। राहुल ने कहा कि पेपर लीक हो जाने से छात्रों का जीवन बर्बाद हो जाता है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि परीक्षा के दौरान छात्रों को तनाव मुक्त रखने के लिए पीएम ने ‘एग्जाम वॉरियर्स’ लिखी है और अब उन्हें ‘एग्जाम वॉरियर्स 2’ लिखने की जरूरत है।

बता दें कि सीबीएसई के 10वीं के मैथ और 12वीं के इकोनॉमिक्स के पेपर लीक हो जाने के बाद विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने भी तंज कसते हुए कहा कि सरकार पेपर लीक कांड से जुड़े लोगों को बचा रही है। दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए सिब्बल ने कहा, ‘जो सरकार पेपर की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह देश की सुरक्षा कैसे कर सकती है। पहले अलग-अलग पेपर होते थे लेकिन पेपर लीक नहीं होता था।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘आज दिल्ली में पेपर लीक हो रहा है और कोई इसकी जिम्मेदारी नहीं ले रहा। टेंशन और घबराहट में आकर बच्चे आत्महत्या कर लेते हैं। अब बच्चे दोबारा परीक्षा में बैठेंगे, अभिभावकों की परेशानी बढ़ेगी। सरकार की तरफ से अभी तक ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है जिससे यह संदेश जाए कि सरकार पेपर लीक कराने वाले माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने जा रही है। लगता है कि सरकार के लोग ही माफियाओं को बचा रहे हैं।’

CBSE की 10वीं कक्षा की मैथ की परीक्षा और 12वीं की इकनॉमिक्स की परीक्षा रद्द होने के बाद इससे प्रभावित होने वाले स्टूडेंट्स खासे रोष और दुख में हैं इन छात्रों का कहना है कि उनके साथ अन्याय हो रहा है और सीबीएसई बोर्ड की गलती की खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। छात्रों का कहना है सीबीएसई की गलती से परीक्षा लीक होने से स्टूडेंट खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। अब स्टूडेंट में एक डर का माहौल है।

वहीं, सीबीएसई ने बुधवार को 10वीं के मैथ्स और 12वीं के इकोनॉमिक्स के परीक्षा दोबारा लेने की घोषण की है। बोर्ड ने यह फैसला इन दोनों विषयों के प्रश्नपत्र लीक होने के बाद लिया। हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी तारीखों का एलान नहीं किया गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अध्यक्ष अनीता करवाल ने गुरुवार को कहा कि प्रश्नपत्र लीक मामले में परीक्षाओं का दोबारा से आयोजन करने का फैसला छात्रों के पक्ष में है। उन्होंने कहा, ‘हमने छात्रों के पक्ष में फैसला लिया है। जो उचित है, उसी के पक्ष में यह फैसला है। हम जल्द ही उन्हें परीक्षा की तारीख बताएंगे। चिंता मत कीजिए।’

Related Articles

Back to top button