मुख्य समाचार
BIHAR ELECTION : चिराग बोले नीतिश कुमार की सोच युवा विरोधी

बिहार। बिहार में सियासती पारा पूरी तरह से चढा हुआ है। लोक जन शक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने कहा कि नितिश कुमार की सोच युवा विरोधी है। नितिश कुमार के पास कोई विजन नहीं। उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी मेरे पापा ने बनाई हमें वोटकटवा पार्टी न कहें।