मुख्य समाचार
नागरिकता संशोधन बिल रज्यसभा में बहस, सडक पर प्रदर्शन

दिल्ली। लोकसभा में पास होने के बाद नागरिकता संशोधन बिल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा में पेश किया गया। बिल पर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने जोरदार विरोध किया। राज्यसभा में बिल पर तीखी बहस चल रही है वहीं असम और पूर्वोत्त राज्यों में सडक पर बिल का विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बिल का विरोध कर रहे विपक्ष के सवालो का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जवाब दे रहे है। वहीं बीजेपी सांसद बिल के समर्थन में अपना पक्ष रख रहे है।