मध्य प्रदेशमुख्य समाचार
सीएम की विजय के लिए समर्थकों ने लगाया जोर
मध्यप्रदेश मे विधानसभा चुनाव को लेकर दस दिन बाकि है सीहोर जिले मे प्रत्याशी घर घर जाकर जनसपंर्क कर रहे है ।वही बुधनी विधानसभा के नसरुल्लागंज नगर में आज ऋषि नगर कालोनी सुभाष नगर जेल कालोनी मंगल भवन कालोनी सहित नगर में सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओ के घर घर जाकर कमल के फूल का बटन दबाकर शिवराज सिंह चौहान को जिताने को कहा और आशीर्वाद लिया | वही कार्यकर्ताओ द्वारा नारे लगायें गए चप्पा चप्पा भाजपा , बटन दबाना शान से भाजपा के निशानपे के नारे लगाए गए | इसी दौरान मतदाताओं में उत्साह देखा गया | मतदाताओ द्वारा बताया कि शिवराज जी के राज में हमे बहुत सुविधाएं मिली ! जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना से हमे छत का सहारा मिला हैं पहले हम कच्चे मकान में दिन बिताये थे जब से शिवराज जी की सरकार आई हैं हमे पक्का मकान मिला हैं हम लोग शिवराज जी के राज में खुश हैं शिवराज जी की अनेक योजनाओं का हमे लाभ मिला हैं और शिवराज जी को जिताएंगे |
वही इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूलाल जाट, राजेश लखेरा , प्रजेश शिशिर मनोज खंडेलवाल कैलाश धावरे ओम राठौर पार्षद मेहरवान सिंह मुकेश शर्मा योगी जैन शंकर राजपूत भगवान पवार रामदीन पवार मुकेश अग्रवाल सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे