मध्य प्रदेशमुख्य समाचारराष्ट्रीय
सीएम कमलनाथ के निजी सचिव सहित दो करीबियों पर आयकर का छापा, अब तक9 करोड़ रुपए बरामद
मध्यप्रदेश। इंदौर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ समेत दो करीबियों पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. इस छापेमारी में अबतक 9 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि ये छापेमारी देर रात तीन बजे से राजधानी दिल्ली और मध्यप्रदेश में भोपाल और इंदौर सहित 6 जगहों पर हो रही है.खबरों के मुताबिक, आयकर विभाग ने कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ के विजय नगर स्थित घर पर छापा मारा है. इतना ही नहीं कमलनाथ के करीबी राजेंद्र कुमार मिगलानी के ठिकाने पर भी छापेमारी हो रही है. कहा जा रहा है कि 15 से भी ज्यादा अधिकारी छापेमारी कर रह हैं. छापेमारी के दौरान भारी पुलिस बल तैनात है