मुख्य समाचार

PM की तारीफ करते हुए बोले रमन, ‘आज किसानों के लिए होली दिवाली जैसा दिन’

रायपुर। केंद्र सरकार द्वारा फसलो का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने पर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि, ‘केंद्र सरकार का ये ऐतिहासिक फैसला है और आज का दिन किसानों के लिए होली और दिवाली जैसा दिन है।’

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि, ‘मोदी सरकार का ये ऐतिहासिक फैसला है और मैं छत्तीसगढ़ के सभी विधायकों, किसानों और ढाई करोड़ जनता की ओर से उन्हें धन्यवाद देता हूं। मोदी सरकार ने अपनी घोषणा के अनुरूप न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाए जाने का ऐतिहासिक एलान किया है। आज का दिन स्वर्णिम दिन है। आज का दिन किसानों के लिए दीवाली और होली दोनों का ही है।’

सीएम ने कहा कि, ‘किसानों के पास पैसा जाएगा तो किसान और उत्साहित होंगे और क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा। किसानों की हमदर्द कोई सरकार है तो वो बीजेपी सरकार है। जो वादा किया था उसे आज पूरा किया है। छत्तीसगढ़ में हम इसे उत्सव के रूप में मनाएंगे। गांव-गांव में कार्यक्रम होंगे और पीएम मोदी को धन्यवाद देंगे।

लागत का डेढ़ गुना एमएसपी देने का फैसला
दरअसल केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को फसल वर्ष 2018-19 (जुलाई-जून) की खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में उत्पादन लागत पर 50 फीसदी लाभ के साथ वृद्धि की घोषणा की। मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी मीडिया को देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, ‘सरकार ने किसानों को उनकी फसलों की लागत का डेढ़ गुना एमएसपी देने का ऐतिहासिक फैसला किया है, जिससे अर्थव्यवस्था को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।’

केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा बुधवार को लिए गए फैसले के अनुसार, फसल वर्ष 2018-19 में सामान्य ग्रेड के धान का एमएसपी 200 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 1750 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है और सामान्य ग्रेड-ए धान का एमएसपी 1590 रुपये से बढ़ाकर 1770 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। वहीं हाइब्रिड धान का एमएसपी 1700 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2430 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button