मुख्य समाचारराष्ट्रीय
कमलेश तिवारी के परिवार से आज सुबह 11 बजे मिलेंगे सीएम योगी

ब्रेकिंग न्यूज । हिन्दु समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के दो दिन बाद आज रविवार को उत्तरप्रदेश के सीएम योगी मृतक कमलेश तिवारी के परिवार से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में योगी परिवार को संतुष्ट करने का प्रयास करेंगे। कमेलेश तिवारी की हत्या के बाद उनकी और पत्नि ने सीएम योगी से मुलाकात करने की मांग रखी थी लेकिन दो दिन तक योगी से उनकी मुलाकात नहीं हुई। इस दौरान मृतक की मां कुसुम देवी ने योगी सरकार को आडे हाथों लिया और कई तरह के आरोप लगाए। इसके आलावा उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार के पांच करोड रूपया, नौकरी,घर नहीं चाहिए। उनकी उक ही मांग थी कि सीएम योगी उनसे आकर मिलें। दो दिन के हंगामे के बाद आज सीएम योगी मृतक के परिवार से मिलेंगे।