मुख्य समाचार

कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, कर्नाटक में नैया पार लगाने जाएंगे तेजस्वी-अखिलेश

नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव इस बार काफी दिलचस्प होने वाला है. क्योंकि इस चुनाव में बीजपी के स्टार प्रचारकों की फौज के बरक्स कांग्रेस ने दो कदम आगे बढ़ते हुए अपने स्टार प्रचारकों में सहयोगी दलों के स्टार नेताओं को भी शामिल कर लिया है. कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कैंपेन के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है

इस लिस्ट में कांग्रेस के 22 नेताओं को जगह दी गई है. जिनमें सीनियर कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद, सुशील कुमार शिंदे, सचिन पायलट, सिद्धू, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अशोग गहलोत सरीखे नेताओं के नाम शामिल हैं. मगर खास बात है कि कर्नाटक का रण जीतने के लिए कांग्रेस पार्टी अपनी सहयोगी पार्टियों की भी मदद लेना चाहती है. यही वजह है कि इस लिस्ट में तीन अन्य पार्टियों के नेताओं के नाम शामिल हैं.

कांग्रेस की ओर से एनसीपी के नेता शरद पवार, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी कर्नाटक में चुनावी प्रचार करने जाएंगे. हालांकि, कांग्रेस अभी इस पर विचार कर रही है. मगर इस लिस्ट में जिस तरह से इन तीनों का नाम शामिल है, उससे साफ लग रहा है कि तेजस्वी, अखिलेश और शरद पवार भी कांग्रेस को जीताने के लिए हुंकार भरेंगे.

गौरतलब है कि कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने हैं और 15 मई को इसके नतीजे आएंगे. कांग्रेस की ओर से जहां मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मैदान में हैं, वहीं भाजपा ने येदियुरप्पा को सीएम का चेहरा बनाया है.

Related Articles

Back to top button