मुख्य समाचारराष्ट्रीय

बंगाल के आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार की गिरफ्तारी पर रोक पर निर्णय कल

दिल्ली। पश्चिम बंगाल के आईपीए अधिकारी राजीव कुमार की गिरफ्तारी पर रोक पर  सुप्रीम कोर्ट कल निर्णय सुनाएगा। अब तक कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई है।
जानकारी के अनुसार आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार को सीबीआई शारदा चिट फंड घोटाले में सबूतों को छुपाने के मामले में गिरफ्तार कर पूछताछ करना चाहती है,लेकिन कोर्ट ने पहले ही उनकी गिरफ्तारी पर रोक के आदेश दिए थे। इस ममाले में सीबीआई की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई जिसमें कहा कि आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार की गिरफ्तारी के बिना उनसे सही पूछताछ नहीं की जा सकती जिससें सीबीआई शारदा चिट फंड घोटाले की जांच आगे नहीं बढेंगी। कोर्ट ने याचिका पर 17 मई का तारीख तय की है। कोर्ट निर्णय सुनाएगा कि आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार की गिरफ्तारी पर रोक हटाई जाए या समाप्त कर दी जाए।

इस ममाले में सीबीआई का कहना है कि कोर्ट से उन्होंने कहा कि घोटाले की जांच के लिए आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार की गिरफ्तारी होना जरूरी है। सीबीआई केवल आईपीएस राजीव कुमार ही अन्य चार अधिकारियों को भी से पूछताछ करना चाहती है।

Related Articles

Back to top button