मुख्य समाचार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्व सीएम शिवराज सिंह के गांव पंहुचें, उनके पिता को दी श्रद्धांजलि
(अनुराग शर्मा)
सीहोर । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय मध्यप्रदेश के दौरे पर जैत गांव पहुंचें। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गांव जैत पहुंचकर उनके दिवंगत पिता स्व प्रेम सिंह चौहान को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगवानी करने के लिए पहुंचे थे।
शुक्रवार को मप्र सीएम कमलनाथ ने भी जैत गांव पहुंचकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह के पिता को दी श्रद्धांजलि दी। पूर्व सीएम शिवराज सिंह के घर दिग्गजों के आने-जाने सिलसिला जारी है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पिता प्रेम सिंह चौहान का 25 मई को निधन हो गया था।