मुख्य समाचार

मंदिर में पड़ा था युवक का कटा हुआ सिर, शरीर की तलाश जारी

नई दिल्ली. तेलांगाना में एक ऐसी घटना सामने आई है जिससे सभी लोगों के होश उड़ रह गए. ये घटना सोमवार की है. यहां के धार्मिक स्थल पर एक युवक का कटा हुआ सिर मिला. युवक की पहचान कर ली गई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

युवक की पहचान कनागल मंडल निवासी पालाकुरी रमेश के तौर पर हुई है. नालगोंडा के वन टाउन पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले बोट्टूगुडा जांडा में युवक का कटा हुआ सिर देख स्थानीय निवासियों में हड़कंप मच गया. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली वो मौके पर वहां पहुंची. पुलिस ने युवक की पहचान 25 वर्षीय पालाकुरी रमेश के तौर पर की. जो की पेश से ट्रैक्टर चालक था.

पुलिस ने बताया कि रविवार की शाम रमेश अपने घर से दवा लेने के लिए निकला था और फिर वापस नहीं आया. अज्ञात हमलावरों ने उसकी हत्या कर दी. मृतक का धड़ अभी नहीं मिला है और पुलिस खोजी कुत्तों की सहायका से शरीर की तलाख कर रही है. एक सप्ताह के अंदर नृशंस हत्या की इस दूसरी घटना से स्थानीय लोगों में खौफ है. 24-25 जनवरी की रात को नालगोंड म्युनिस्पल चेयरपर्सन बी लक्ष्मी के पति बी. श्रीनिवास की भी पत्थरों से हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद पुलिस ने 8 लोगों को अरेस्ट कर लिया है.

Related Articles

Back to top button