मुख्य समाचार

खुद को बताया बैंक अफसर और खाते से ऐसे उड़ा दिए 19 हजार रुपए

धमतरी। मोबाइल पर खुद को बैंक अधिकारी बताकर एक व्यक्ति के खाते से हजारों रुपये उड़ाने वाले बिहार के दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपराध करना स्वीकार कर लिया।

रूद्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रूद्री के एक व्यक्ति के मोबाइल पर बिहार के मोतिहारी निवासी चुन्नू प्रसाद और पवन कुमार ने कुछ महीने पहले कॉल कर खुद को बैंक का अधिकारी बताया। और झांसा देकर बैंक खाता व एटीएम संबंधी गोपनीय जानकारी हासिल कर ली।

इसके बाद ऑनलाइन उनके खाते से 19499 रुपये निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 409, 420 व 66 डी आईटी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया। आरोपियों को पकड़ने पुलिस भोपाल व झारखंड गई। लेकिन आरोपी वहां नहीं मिले।

आरोपियों की पहचान बिहार के मोतिहारी निवासी के रूप में होने पर पुलिस टीम वहां से दोनों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होने अपराध करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसने पास से घटना को अंजाम देने वाले मोबाइल सहित नकदी रकम भी जब्त किया।

Related Articles

Back to top button