मुख्य समाचार
भारत’ में सलमान के साथ होंगी दिशा और प्रियंका
मुंबई। अभिनेत्री दिशा पटानी सलमान खान की आगामी फिल्म ‘भारत’ में दिखाई देंगी। इस बात की घोषणा खुद फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर ने ट्विटर पर दी। उन्होंने दिशा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, सेट पर आपका स्वागत है।
जफर की यह तीसरी फिल्म है जिसमें वो सलमान के साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले जफर ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ में सलमान के साथ काम कर चुके है। वहीं सलमान औऱ प्रियंका 2008 में ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ में एक साथ नजर आए थे। जिसको 11 साल बीत चुके है।
भारत’ 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ का आधिकारिक रूपांतरण है। यह अतुल अग्निहोत्री के रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा निर्मित है। बता दें यह फिल्म यह फिल्म 2019 की ईद के मौके पर रिलीज होगी।