मुख्य समाचार
भाजपा पूर्व विधायक के बेटे के यहां IT का छापा, टैक्स चोरी को लेकर हो रही कार्रवाई
रायगढ़। रायगढ़ से भाजपा के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के बेटे भारत अग्रवाल के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने दबिश दी है। भारत के संस्थान पर इनकम टैक्स विभाग सर्च की कार्रवाई कर रही है।
– ये छापा आय से अधिक और टेक्स चोरी के मामले में इनकम टैक्स विभाग ने डाला है।
– जानकारी के मुताबिक रायपुर, बिलासपुर, भोपाल के अलावा कई जगह के बड़े अधिकारी भी इस कार्रवाई में मौजूद है।
– सप्ताह भर के भीतर रायगढ़ शहर में तीसरी बड़ी कार्रवाई चल रही है।
– बता दें कि अग्रवाल के बेटे के खिलाफ लंबे समय से टैक्स चोरी की शिकायतें आ रही थी।
– इनकम टैक्स विभाग ने इस मामले में तफ्तीश करने के बाद ये कार्रवाई की है।
– छत्तीसगढ़ में ये पहला मौका है, जब सत्ताधारी पार्टी से जुड़े किसी नेता के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने इस तरह की कार्रवाई की है।