मुख्य समाचार

हॉलीवुड स्टार किम कार्दशियां से हुई ट्रंप की मुलाकात, ये हुई बात

नार्थ कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन से अमेरिकी राष्ट्रपति की मुलाकात पर भले ही अभी संशय के बादल मंडरा रहे हों, लेकिन इस बीच ट्रंप दूसरी ‘किम’ से मुलाकात कर चुके हैं. ये किम कोई और नहीं बल्कि करोड़ों लोगों की चहेती हॉलीवुड की स्टार किम कार्दशियां हैं.

बुधवार को किम कार्दशियां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से एक नेक उद्देश्य को लेकर मिलने पहुंचीं थीं. दरअसल किम एक 62 वर्षीय ‘दादी मां’ की रिहाई के सिलसिले में ट्रंप से मिलने पहुंचीं थीं. ये ‘दादी मां’ नशीली दवाओं की तस्करी के एक मामले में अक्टूबर 1996 से जेल में बंद हैं. इनके साथ ही किम ने जेल सुधार को लेकर भी ट्रंप से बातचीत की.

37 साल की हॉलीवुड स्टार किम पिछले काफी समय से सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर काम कर रही हैं. इस मुलाकात के बाद ट्रंप ने एक फोटो ट्वीट कर लिखा कि किम के साथ ये मुलाकात बेहद अच्छी रही. इस दौरान जेल में सुधार और सजा के बारे में बातचीत हुई.
वहीं किम कार्दशियां ने ट्वीट कर इस मुलाकात पर ट्रंप को शुक्रिया कहा. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि राष्ट्रपति एलिस मैरी जॉनसन की सजा को माफ कर देंगे. किम ने एलिस के सुखद भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे उम्मीद करती हैं कि एलिस जैसे और भी अन्य लोगों को दोबारा जिंदगी जीने का हक मिल सकेगा.

तीन बच्चों की मां किम कार्दशियां सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं. ट्विटर पर ही उनके 60 मिलियन फॉलोअर हैं. हॉलीवुड की कई फिल्मों के साथ-साथ वे रियलिटी टीवी स्टार भी हैं

Related Articles

Back to top button