मुख्य समाचारराष्ट्रीय
कांग्रेस सरकार में रेल मंत्री रहे पवन बंसल के भतीजे से ईडी ने 89.68 लाख रुपये जब्त किए
दिल्ली। मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस सरकार में रेल मंत्री रहे पवन बंसल के भजीजे के 89.68 लाख रुपये जब्त करने की कार्रवाही की है। बंसल के भतीजे पूछताछ के दौरान यह नहीं बता पाए कि घोषित संपत्ति के अलावा यह पैसा कहां से आया है। ईडी इस ममाले में आगे भी जांच कर रही है। कुछ समय बाद अधिक जानकारी बाहर आएगीं।