मुख्य समाचार
आग लगने से कई झुग्गियों जलकर खाक
भोपाल। सोमवार की दोपहर राजधानी के अलकापूरी के पास सामने स्थित झुग्गियों में अचानक आग लग गई। आग लगने से कई झुग्गियों जलकर खाक हो गई। आग लगने लोग घर से निकल सडक पर आ गए। आग लगने की सूचना मिलने पर नगर निगम की दमकल पहुंची और आग पर घंटे भर में काबू पाया गया। आग लगने से जीवन को कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन घरेलु सामान जलकर खाक हो गया। कई लोगो का राशान, बिस्तर और कपडे आग की भेंट चढ गए। मौके पर पहुंची ने आग लगने का पता लगा रही है,वहीं जिला प्रशासन आग से हुए नुकसान का आकांलन किया जा रहा है।