मुख्य समाचार

सोना 240 रुपये और सस्ता होकर 32000 से नीचे पहुंचा, चांदी के तेवर चढ़े

वैश्विक बाजार में दोनों कीमती धातुओं में गिरावट के बीच घरेलू बाजार में जेवराती मांग की सुस्ती से दिल्ली सरार्फा बाजार में सोने का दाम गुरुवार को 240 रुपये और घटकर 31,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। हालांकि, चांदी 100 रुपये की तेजी के साथ 40,750 रुपये प्रति किलोग्राम रही।

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी 240 रुपये कमजोर पड़कर 32,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे क्रमशः 31,780 रुपये और 31,630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोने के भाव में बुधवार को भी तेजी दर्ज की गई थी। हालांकि, गिन्नी में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 24,800 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही। औद्योगिक उठाव बढ़ने से चांदी चांदी में तेजी का रुख रहा। चांदी तैयार 100 रुपये चमककर 40,750 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी भी 20 रुपये चमककर 39,870 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। हालांकि, इस दौरान सिक्का लिवाली और बिकवाली 1,000 रुपये टूटकर क्रमश: 75 हजार रुपये और 76 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर आ गए।

मजबूत डॉलर से सोने पर बढ़ा दबाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 2.70 डॉलर फिसलकर 1,288.50 डॉलर प्रति औंस रहा। अमेरिका का जून सोना वायदा भी 3.2 डॉलर की गिरावट के साथ 1,288.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी भी 0.01 डॉलर लुढ़ककर 16.34 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। विश्लेषकों के मुताबिक दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से पीली धातु पर दबाव बढ़ा है। इसके अलावा अमेरिकी बॉन्ड यील्ड के वर्ष 2011 के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से इसकी मांग कमजोर पड़ी है। निवेशकों में अमेरिकी आर्थिक परिदृश्य को लेकर धारणा सकारात्मक है जिससे उनका रुझान सुरक्षित निवेश के रूप में सोने में घट गया है।

Related Articles

Back to top button