मध्य प्रदेशमुख्य समाचार

कंपनी के इतिहास में पहली बार हुई पहली जनवरी को ही ग्रेडेशन सूची जारी

मध्य क्षेत्र विद्युत कंपनी द्वारा अफसरों की ग्रेडेशन सूची जारी

भोपाल । मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा एक जनवरी को कंपनी मुख्यालय से जारी होनी वाली 25 विभिन्न कैडरों की ग्रेडेशन सूची जारी कर दी गई है । यह कंपनी के इतिहास में पहली बार हुआ है कि पहली जनवरी को ही ग्रेडेशन सूची जारी कर दी गई है और उसे कंपनी की वेबसाइट www.mpcz.co.in पर अपलोड कर दिया गया है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) रूही खान ने बताया है कि मुख्य महाप्रबंधक, उप मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक, प्रबंधक वित्त विभाग के अफसर, मानव संसाधन, जनसंपर्क एवं चिकित्सा विभाग के अफसर सहित 25 कैडरों की सूची कंपनी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। प्रथम श्रेणी अधिकारी की पदक्रम सूची में पहली बार अफसरों की फोटोयुक्त सूची जारी की गई है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अधिकारियों से कहा है कि वे वेबसाइट पर पदक्रम सूची देखकर यदि उसमें कोई त्रुटि है तो पंद्रह दिनों के भीतर मानव संसाधन विभाग के संज्ञान में लाएं।

Related Articles

Back to top button