मुख्य समाचार
आरक्षण की मांग को चल रहा गुर्जर आंदोलन समाप्त
आरक्षण को लेकर गुर्जर समाज का आंदोलन खत्म हो गया। सरकार द्वारा गुर्जर समाज के नेता किरोड़ी सिंह बैंसला को लिखित आश्वासन दिया। उसके बाद गुर्जर आंदोलन समाप्त किया गया। गुर्जर नेताओं ने सभी आंदोलनकारियों से सभी सड़क और रेल मार्ग खाली करने और खोलने के लिए कहा। उसके बाद आंदोलनकारियों ने सडक और रेललाइन खोल दी। अब यातायात सुचारू हो गया है। बैसला के अनुसार सरकार ने यह लिखित आश्वासन दिया है कि अगर विधानसभा में पारित विधायक को कोई कानूनी चुनौती मिलती है तो सरकार गुर्जर समाज का साथ देगी।