मुख्य समाचार

हिज्बुल का आतंकी रियाज नायकू बोला-कश्मीरियों से ज्यादा मुझे पाकिस्तानियों से मोहब्बत

श्रीनगर। हिजबुल आतंकी रियाज नायकू ने एसएचएमएस अस्पताल में मारे गए दो पुलिसकर्मियों के परिवारों के प्रति दुख प्रकट किया और साथ ही कहा कि पाकिस्तानी आतंकी नावीद जट्ट उर्फ हंजुल्ला को छुड़ाने के लिए साथी आतंकी को गोली चलानी पड़ी जिसमें दो पुलिस वाले मारे गए। उसने यह भी कहा कि दोनों आतंकी अपने ठिकाने पर सुरक्षित पहुंच चुके हैं। नायकू ने कहा कि हम किसी भी कश्मीरी (पुलिसकर्मी) को नहीं मारना चाहते हैं पर हमे ऐसा करने पर मजबूर किया जाता है।

नायकू के बयान का एक आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें नायकू कहता है कि पाकिस्तानी आतंकी अपने परिवार को छोडक़र कश्मीर की आजादी का साथ देने यहां आता है। नायकू यह भी कहता है कि उसे कश्मीरी साथियों से ज्यादा प्यार पाकिस्तानी साथियों से है। आतंकी का कहना है कि वे प्यार और नफरत अल्लाह के लिए करते हैं और उन्हें पुलिसवालों से कोई जाति नफरत नहीं है। पाकिस्तानी अपने परिवारों को और अपने देश को छोडक़र हमारा साथ देने आए हैं और हमे उनकी इज्जत करनी चाहिए। वह कहता है कि पाकिस्तानी मुजाहिदीन यहां पर मुहाजिर हैं। उनकी मदद करना और हिफाजत करना हमारा फर्ज है। मुझे कश्मीरी साथियों से ज्यादा प्यार पाकिस्तानी साथियों से है।

Related Articles

Back to top button