मुख्य समाचारराष्ट्रीय

मैं नरेंद्र दमोदर दास मोदी..दूसरी बार प्रधानमंत्री

 

— अमित शाह सरकार में शामिल,मंत्री पद की शपथ ली
— नए, कुछ पुराने चहरे मंत्रमण्डल में शमिल

दिल्ली। गुरूवार का दिन, शाम सात बजे, राष्ट्रपति भवन और आवाज आती है… मैं नरेंद्र दमोदर दास मोदी ईश्वर की शपथ लेता  हूं..प्रधानमंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन करूगा। यह देश ने दूसरी बार सुनी। नरेंद्र मोदी इस शपथ के साथ भारत के दूसरी बार प्रधानमंत्री बन गए। उनके शपथ ग्रहण का भारत सहित कई देश के लोग साक्षी बनें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष और मोदी के सबसे भारोसेमंद अमित शाह ने पहली बार केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली। उनके अलावा सरकार में नम्बर दो स्थान पर रहने वाले राजनाथ सिंह, किरण रिजीजू, गिरिराज सिंह, नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, पुरूषोत्तम रूपाला, टीसी गेहलोत, गजेन्द्र शेखावत, निरंजन ज्योति, रमेश पोखरियाल, डॉ. जितेन्द्र सिंह, अरविंद सावंत, सुब्रत पाठक, डॉ. हर्षवर्द्धन सिंह, सदानंद गौडा, निर्मला सीतारमण,पीयूष गोयल,जी किशन रेड्डी,मुख्तारअब्बास नकवी ,राम विलास पासवान,प्रकाश जावेड़कर ने भी अब तक शापथ ग्रहण की है।

अभी शपथ ग्रहण सामारेाह चल रहा है मंत्री अपनी नम्बर आने पर शपथ ले रहे है..शेष नाम कुछ समय बाद आप यहां पढ सकते हैं।

Related Articles

Back to top button