मुख्य समाचारराष्ट्रीयविश्व
भारत और ब्राज़ील ने सज़ायाफ्ता कैदी आपने देश में काटेंगे बची हुईं सजा
ब्रकिंग न्यूज । भारत और ब्राज़ील के बीच समझौता हुआ है जिसके तहत दोनों के देशों की जेलों में सज़ायाफ्ता कैदी अब आपने आपने देश की जेलों में सजा पूरी कर सकते हैं। दोनों देश एक दूसरे के कैदी वापस करेंगे। इस समझौते से कई कैदी आपने परिजनों से सालों बाद मिलेंगे।