मुख्य समाचार
मध्यप्रदेश में तूफान की आशंका, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, कई राज्य जद में
नई दिल्ली/भोपाल। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में तेज हवाओं के साथ भारी तूफान की चेतावनी जारी की है। विभाग ने आशंका जताई है कि प्रदेश तेज हवाओं, आकाशीय बिजली और तूफान की चपेट में आ सकता है।
बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के अलावा इस तूफान की जद में देश के कई राज्य हैं। गंगा के किनारे बसे राज्यों पर तूफान का खासा प्रभाव देखा जा सकता है। पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड, बिहार, यूपी, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में इसका असर देखा जाएगा।
इसके अलावा गुजरात के विदर्भ क्षेत्र में, महाराष्ट्र के केंद्रीय हिस्से के साथ ही गोवा और कोंकण में भी तूफान का असर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही दक्षिण भारत में तमिलनाडु, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक के साथ ही आंध्रप्रदेश के तटवर्ती इलाकों में भी ये तूफान तबाही मचा सकता है।