मुख्य समाचार

शिवराज को सिंधिया की नसीहत, ‘राजनीति छोड़िये, राजधर्म निभाइये’, ईनाडु इंडिया की ख़बर का दिया हवाला

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सूबे के मुखिया शिवराज सिंह पर निशाना साधा है। सिंधिया ने नसीहत देते हुए कहा है कि शिवराज जी राजनीति छोड़िये और राजधर्म निभाइये।

तुलाई के इंतजार में हुई किसान की मौत के मुद्दे पर शिवराज सिंह सरकार का घेराव करते हुए सिंधिया ने अपने ट्विटर हैंडल से किये गए ट्वीट में लिखा है कि, ‘ये हाल है मेरे प्रदेश में अन्नदाताओं के, जहां उनको अपनी फसल तुलाई के इंतजार में दम तोड़ना पड़ रहा है। आखिर क्यों हर दिन अन्नदाताओं को अपनी जान देनी पड़ रही है।’ इसके बाद सिंधिया ने सीएम शिवराज को नसीहत देते हुए लिखा है कि शिवराज जी, राजनीति छोड़िए और राजधर्म निभाइये अन्यथा इतिहास आपको कभी माफ नहीं करेगा।

अपने इस ट्वीट में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ईनाडु इंडिया की उस ख़बर का हवाला दिया है जिसमें तुलाई का इंतजार करते-करते एक किसान ने दम तोड़ दिया था। ये किसान पिछले चार दिनों से खरीदी केंद्र पर अपनी फसल की तुलाई का इंतजार कर रहा था।

Related Articles

Back to top button