मुख्य समाचारराष्ट्रीय

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार रैलियां, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भी दो दो रैलियां

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार में सभी राजनीति पार्टियां जुडी हुई है। इसी कडी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार रैलियां कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भी दो दो रैलियां है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी कई रोड शो करने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज कर्नाटक में होंगे। पीएम मोदी बंगारपेट, चिकमंगलुरु, बेलागावी और बीदर में रैली करेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज कर्नाटक में होंगे। राहुल चिकपेट और शिवाजी नगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा राहुल गांधी दो मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना भी करेंगे। इससे पहले सोनिया गांधी पहली बार कर्नाटक में चुनाव प्रचार के लिए आईं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बेटे से काम नहीं चला तो मां को बुला लिया। सोनिया ने पलटवार करते हुए कहा कि भाषण से देश का पेट नहीं भरता, अगर ऐसा है तो पीएम मोदी और भाषण दें।
आपको बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है और नतीजे 15 मई को आएंगे। इस चुनाव में कांग्रेस की ओर से जहां मौजूदा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ही सीएम कैंडिडेट हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से बीएस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं।

Related Articles

Back to top button