मुख्य समाचारराष्ट्रीय
महाराष्ट्र में नाव डूबने से 12 लोगों की मौत

महाराष्ट्र। प्रदेश के सांगली इलाके में नाव डूबने से 12 लोगों की डूबने से मौत हो गई। इनमें से अब तक 9 लोगों के शव पानी से बाहर निकाले गए है,जबकि तीन लोगों के शव की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में लगातार भारी बारिश के वजह से लगभग हर इलाके में जलभराव है। कुछ इलाकों में बाढ जैसे हलात है। पानी में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में लगी हुईं है। बचाव कार्य के दौरान ही सांगली इलाके में नाव गहरे वानी में अचानक पलटकर डूब गई जिससे उसमें सवार 12 लोग पानी में डूब गए। इनमें से अब तक 9 लोगों क शव मिल गए जबकि तीन के शव अब भी लपाता है जिनकी तलाश की जा रही है। इस समय महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की 28 टीमें तैनात कर दी गई हैं, तथा पांच और टीमें भेजी जा रही हैं।