मुख्य समाचार
बैकुंठपुर में स्कूल बस व ऑटो में टक्कर, ऑटो चालक घायल
कोरिया । छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बैकुंठपुर इलाके में बुधवार को सड़क हादसे में स्कूल बच्चे बाल-बाल बच गए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आमने-सामने की टक्कर में ऑटो चालक घायल हो गया है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक ज्यादा तेज रफ्तार होने पर बड़ा हादसा हो सकता था और बच्चों को चोट लग सकती थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्कूल बस बच्चों से भरी हुई थी और स्कूल बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।