मुख्य समाचारविश्व
आंतक का सरगना मसूद अजहर का भाई मुफ्ती अब्दुर रऊफ की गिरफ्तारी!
पुलवामा आंतकी हमले के बाद भारत की ओर से की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में भी हंगामा है। पाकिस्तान जहां हर रोज सीमा पार से फायरिंग कर रहा है वहीं जासूसी के लिए भी ड्रोन और चालक राहित विमान भारत में भेज रहा है। इसी बीच मंगलवार को अभी अभी खबर आ रही है कि आंतकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर के भाई मुफ्ती अब्दुर रऊफ की गिरफ्तारी की गई है।
सुत्रों के अुनसार मुफ्ती अब्दुर रऊफ के साथ हम्जा अजहर और कुछ अन्य आंतकियों की भी गिरफ्तारी की गई हैं, लेकिन अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं।