मुख्य समाचार

भोपाल में बोले अमित शाह- NRC पर ऐसे रोई कांग्रेस, जैसे नानी मर गई

मध्य प्रदेश में आगमी विधानसभा चुनाव से पहले मंगलवार को भोपाल में बीजेपी ने कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने यहा कांग्रेस पर NRC के मुद्दे पर राजनीति का आरोप लगाया.

रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार असम में एनआरसी लेकर आई और देश में 40 लाख घुसपैठियों की पहचान की गई. संसद में इसका भी कांग्रेस ने विरोध किया और उनके नेता कांओं-कांओं करने लगे, कांग्रेस NRC पर ऐसे रोई जैसे नानी मर गई हो. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए देश की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है वोट बैंक की राजनीति नहीं. कांग्रेस पार्टी कितना भी जोर लगा ले, देश हित में अब NRC की प्रक्रिया रुकने वाली नहीं है.

राहुल बाबा देख रहे सपने

अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी को सपने आते हैं कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है. लेकिन उन्हें पहले 2014 के बाद हुए चुनावों के नतीजे देखने चाहिए. एक के बाद बीजेपी विधानसभा चुनाव जीत रही है. शाह ने कहा कि राहुल बाबा की पार्टी की सरकार में अर्थव्यस्था का बंटाधार किया गया, राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलवाड़ हुई, मध्य प्रदेश में राजा-महाराजा और उद्योगपतियों की सरकार चली, ऐसे में राहुल बाबा किस आधार पर जनता से वोट मांगेंगे.

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि मध्यप्रदेश में BJP की सरकार से पहले श्रीमान बंटाधार का शासन था. शाह ने कहा कि पहले केंद्र की यूपीए सरकार बीजेपी की राज्य सरकारों को विकास के लिए पैसा नहीं देती थी. उन्होंने कहा कि आज देश का सम्मान बढ़ा है, प्रधानमंत्री दुनिया में जहां पर भी जाते हैं वहां सिर्फ मोदी-मोदी के नारे लगते हैं. केंद्र सरकार की अगुवाई में आज देश के हर गांव में बिजली पहुंच चुकी है, 7.5 करोड़ परिवारों को शौचालय मिल गया है.

अमित शाह ने ऐलान किया कि 12 अक्टूबर को बीजेपी राजमाता का जन्मदिवस मनाएगी. अमित शाह ने रैली में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं को नमो ऐप डाउनलोड करने की अपील की और भोपाल से बीजेपी की जीत का संकल्प लेकर जाने के लिए कहा है.

Related Articles

Back to top button