मुख्य समाचार

ममता बनर्जी पलटी, अब नहीं शामिल होंगी मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में

 

— बंगाल में मारे गए बीजेपी कार्यकतार्आ के परिजनों को समारेाह में बुलाने पर हुई नाराज

बंगाल। मुख्यमंत्री ममा बनर्जी ने अब पलटी खाई है, उन्होंने नरेंद्र मोदी के पीएम शपथ ग्रहण समरोह में शामिल होने से इंकार कर दिया। जबकि वे बुधवार सुबह तक समारेाह में शामिल होने के लिए तैयार थी।

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी बंगाल में अपनी पकड लगातार मजबूत करने में लगी है। इसी के चलते बंगाल में मारे गए बीजेपी कार्यकताओं के परिजनों को मोदी के पीएम शपथ ग्रहण समारेाह में शामिल होने का न्यौता दिया है। बीजेपी के इस कदम से सीएम ममता बनर्जी काफी नाराज हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के शपथ ग्राहण समारोह को बीजेपी पार्टी विशेष का समारोह बना रही है। समारोह के मंत्र को राजनीति में लाभ लेने के इस्माल नहीं करना चाहिए। उन्होंने भी कहा कि वे शपथ समारोह में आना चाहती थी लेकिन इस तरह से बीजेपी ने उन्हें नहीं आने के लिए मजबूर कर दिया है।

गौरतलब है कि बीजेपी बंगाल में अगला विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार में जुट गई है,इसलिए वो हर मौके पर बंगााल की जनता के मन में जगह बनाने का प्रयास कर रही है।

Related Articles

Back to top button