मुख्य समाचारव्यवसाय

बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स 293 अंक बढ़ा, निफ्टी 10700 के पार

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते सुबह मजबूत शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार ने रफ्तार पकड़ी है. सोमवार को दोनों सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए.

, ऑटो और मेटल शेयरों में खरीदारी से बाजार मजबूत हुआ है. इससे सेंसेक्स 292.76 अंक बढ़कर 35,208.14 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 97.25 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 10,715.50 के स्तर पर बंद हुआ है.

कारोबार बंद होने के दौरान बैंकिंग शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक, एक्स‍िस बैंक और हिंडाल्को के शेयरों में बढ़त देखने को मिली. इसके अलावा गेल और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी हरे निशान के ऊपर बंद हुए हैं.

आईसीआईसीआई बैंक की बोर्ड की आज बैठक है. इससे पहले में तेजी देखने को मिली. बंद होने तक बैंक के शेयरों में 2.30 फीसदी की बढ़त देखने को मिली.

इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत शेयर बाजार ने मजबूती के साथ की थी. वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते शेयर बाजार ने सोमवार को तेज शुरुआत की.

जहां 127.33 अंक बढ़कर 35,042.71 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी ने 28.65 अंकों की बढ़ोतरी के साथ कारोबार की शुरुआत की. निफ्टी

10,646.90 के स्तर पर खुला.

Related Articles

Back to top button