मुख्य समाचार

पुतिन के साथ अनौपचारिक शिखर वार्ता के बाद PM मोदी स्वदेश लौटे

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वदेश लौट आए हैं. पुतिन प्रोटोकॉल से हटकर मोदी को विदा करने हवाई अड्डा पहुंचे.

मोदी एकदिवसीय दौरे पर रूस पहुंचे थे और पुतिन के साथ उनकी ये पहली अनौपचारिक शिखर वार्ता हुई और दोनों ने कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें रक्षा सहयोग के साथ ही साझा हित वाले ग्लोबल मुद्दे शामिल हैं.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘अलविदा मेरे दोस्त. हमारी दोस्ती को विशेष महत्व देते हुए रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने छोटे लेकिन सफल रूस दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निजी तौर पर हवाई अड्डे पर विदाई दी.’

स्वदेश रवानगी से पहले दोनों नेताओं ने विशेष बच्चों के लिए बने एक इन्क्यूबेटर का दौरा भी किया. मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच सामरिक भागीदारी ‘विशिष्ट सामरिक भागीदारी’ तक पहुंच गई है जो ‘बहुत बड़ी उपलब्धि’ है. अनौपचारिक वार्ता के बाद प्रधानमंत्री मोदी और रूस के राष्ट्रपति ने बोचारेव क्रीक से ओलम्पिक पार्क तक नाव पर सैर भी की.

Related Articles

Back to top button