ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यह दिग्गज पाकिस्तानी शामिल
![](https://www.samayaajkal.com/wp-content/uploads/2022/10/esamachar_banner_2048x1152-1-780x470.png)
पाकिस्तान ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया. चयनकर्ताओं ने हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज को 17 सदस्यीय टीम में चुना है.
हफीज सात अक्टूबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले दुबई पहुंचेंगे. हफीज दो साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. 37 साल के हफीज अभी तक 50 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 39.22 की औसत से 3,452 रन बनाए हैं.
हफीज एक अच्छे ऑफ स्पिनर भी हैं, लेकिन उनके संदिग्ध बॉलिंग एक्शन के कारण उन पर एक से अधिक बार प्रतिबंध लग चुका है. हफीज के आने से टीम के शीर्ष क्रम के मजबूती मिलेगी.
उनका अनुभव तीन टेस्ट मैच खेलने वाले इमाल उल हक, फखर जमां जैसे गैरअनुभवी खिलाड़ियों के लिए मददगार साबित होगा.
टीम :
सरफराज अहमद (कप्तान), अजहर अली, इमाम उल हक, फखर जमां, बाबर आजम, असद शफीक, हैरिस सोहेल, उस्मान सलाहुद्दीन, मोहम्मद रिजवान, फहीम अशरफ, शादाब खान, बिलाल आसिफ, यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, वहाब रियाज, हसन अली, मीर हमजा, मोहम्मद हफीज.