मुख्य समाचार

परीक्षा देकर लौट रही छात्रा को रास्‍ते से उठा ले गए और किया गैंगरेप

मुरादाबाद। उन्‍नाव गैंगरेप और जम्‍मू-काश्‍मीर में हुए कठुआ रेप मामले को लेकर हो रहे विरोध की चिंगारी अभी बुझी भी नहीं थी कि यूपी के मुरादाबाद में बीए की एक छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

महिला सुरक्षा का दावा करने वाली प्रदेश की योगी सरकार में आए दिन महिलाओं के साथ दुष्‍कर्म और छेड़खानी जैसी घटनाएं घटित हो रहीं हैं। एक के बाद एक लगातार हो रही इन घटनाओं को देखने के बाद यूपी पुलिस की कार्यशैली पर भी अब प्रशन चिन्‍ह खड़ा होने लगा है।

ताजा मामला मुरादाबाद जिले का है, जहां बीए की परीक्षा देकर घर वापस आ रही छात्रा के साथ बदमाशों ने ठाकुरद्वारा थाना इलाके में गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। मामले की जानकारी होते ही आनन-फानन में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button