मुख्य समाचार
मप्र में नहीं होगा बहुमत परीक्षण,विधानसभा कार्यसूची में शामिल नहीं !

मध्यप्रदेश। कांग्रेस सरकार के बहुमत परीक्षण अटक गया है। रविवार को देर शाम जारी विधानसभा कार्यसूची में बहुमत परीक्षण शामिल नहीं है। सूची में सिर्फ राज्यपाल का अभिभाषण और अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव ही है। इससे यह समझा जा सकता है कि 16 मार्च सोमवार को विधानसभा में बहुमत परीक्षण नहीं हो रहा है। वहीं राज्यपाल लालजी टंडन ने पत्र जारी कर कहा है कि 16 मार्च को हाथ उठाकर बहुमत परीक्षण करवाए क्योंकि विधानसभा में मशीन से वोट देने का इतजाम नहीं है। गौरतलब है कि राज्यपाल लालजी टंडन ने 14 मार्च की देर रात पत्र लिखकर स्पीकर और सीएम को 16 मार्च को बहुमत परीक्षण करवाने के निर्देश दिए है। इसके बाद ही रविवार को पूरे दिन कांग्रेस सरकार बहुमत परीक्षण को लेकर रणनीति बनाती रही। वहीं बीजेपी भी चाल पर चाल चल रही है।