मुख्य समाचार

मोदी को याद आए पुराने दिन, शेयर की अपनी शपथ तस्वीरें..

विजय रूपाणी ने सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ली. लगातार छठी बार राज्य में बीजेपी की सरकार बनी है. शपथ समारोह में एनडीए का मेगा शो दिखा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, बिहार सीएम नीतीश कुमार समेत कई बड़े नेता कार्यक्रम में शामिल हुए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ समारोह के बाद अपने कुछ पुराने पल याद किए. पीएम मोदी ने ट्विटर पर अपने शपथ लेते हुए कि सभी तस्वीरें शेयर कीं. बता दें कि मोदी लगातार चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे. मोदी 7 अक्टूबर 2001 से लेकर 22 मई 2014 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे.

मोदी ने 2001, 2002, 2007, 2012 के शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीर शेयर की. इन तस्वीरों में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, वेंकैया नायडू भी दिखे.

आपको बता दें कि मोदी ने 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली थी. उनसे पहले केशुभाई पटेल राज्य के मुखिया थे. मुख्यमंत्री बनने के बाद से मोदी लगातार तीन विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर विपक्ष को एक तरीके से हाशिए पर धकेल चुके थे. साल 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए मोदी को पिछले महीने बीजेपी का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया था.

साफ है कि गुजरात में शासन के दम पर ही 2014 के चुनाव में मोदी को एक बड़ी जीत मिली. जिसके दम पर वह प्रधानमंत्री बने.

बता दें कि 22 सालों में ये पहली बार है कि जब बीजेपी को गुजरात में 100 सीटों से कम मिली हैं. बीजेपी को राज्य की 182 सीटों में से 99 सीटें मिली हैं. कांग्रेस और उसके सहयोगियों को 80 सीटें मिली हैं.

Related Articles

Back to top button