मुख्य समाचार

ऐश्वर्या संग तेजप्रताप की हुई सगाई, खली लालू यादव की कमी

पटना। लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेजप्रताप और ऐश्वर्या की सगाई पटना के मौर्य होटल में संपन्न हुई। इस कार्यक्रम में दोनों ही पक्षों के रिश्तेदार और महत्वपूर्ण मेहमान शामिल हो रहे हैं। सूट और साफा पहने तेज प्रताप काफी हैंडसम नजर आ रहे थे।

हालांकि, इस पूरी चकचौंध में उनके पिता और राजद प्रमुख लालू यादव की कमी सभी को खली। लालू यादव इलाज के लिए दिल्ली एम्स में हैं। तेजप्रताप की शादी उक्त सरकार में मंत्री रह चुके चंद्रिका राय की पुत्री ऐश्वर्या से 12 मई को होनी है।

ऐश्वर्या बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. दरोगा प्रसाद राय की पौत्री हैं। पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेजप्रताप और ऐश्वर्या की सगाई में काफी मेहमान आए हैं और सगाई का मुहूर्त दोपहर 12 बजे का था।

तेजप्रताप यादव को धर्म-कर्म में विशेष लगाव है, इसलिए तय मुहूर्त पर सगाई की बात कही जा रही है। तेजप्रताप ने सोमवार को अपना 29 वां जन्मदिन मनाया है।

Related Articles

Back to top button