मुख्य समाचार

आज से शुरू BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, पढ़ें बड़ी खबरें

दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार से शुरू होगी. दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक के पहले दिन सुबह 10 बजे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह राष्ट्रीय प्रदेश पदाधिकारियों और राज्यों के अध्यक्ष व संगठन महामंत्री से चर्चा करेंगे. इस चर्चा के दौरान पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में बातचीत होगी और आगे का एजेंडा तय किया जाएगा.

2- शिकागो में बोले भागवत- हजारों साल से प्रताड़ित हो रहे हिंदू, एकजुट होना होगा

अमेरिका के शिकागो में विश्व हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने हिन्दु समुदाय से एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज एकजुट होकर मानव कल्याण के लिए काम करे. धर्म संसद में स्वामी विवेकानंद के ऐतिहासिक भाषण की 125वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित विश्व हिंदू सम्मेलन में करीब 2,500 लोगों को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि हिन्दू समाज में प्रतिभावान लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है, लेकिन वे कभी साथ नहीं आते हैं. भागवत ने साफ कहा कि हिन्दुओं का साथ आना अपने आप में मुश्किल है.

3- मंत्री के बयान से उलट पुलिस की चार्जशीट- भीड़ ने की थी रकबर खान की हत्या

राजस्थान के अलवर में रकबर उर्फ अकबर खान की मौत के मामले में पुलिस ने अपनी चार्जशीट पेश की है, जिसमें कहा गया है कि अकबर को पुलिस ने नहीं बल्कि भीड़ ने मारा था. जबकि, 24 जुलाई को राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने रामगढ़ पहुंचकर घटनास्थल का दौरा किया था और कहा था कि रघुवर की मौत पुलिस कस्टडी में हुई है, हालांकि पुलिसवालों ने उसे नहीं पीटा है.

4- मोदी सरकार पर बरसे मनमोहन, कहा- 2 करोड़ नौकरियों का इंतजार कर रहे युवा

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार को एक बार फिर से आड़े हाथ लिया. आज कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल की किताब ‘शेड्स ऑफ ट्रुथ’ के विमोचन के मौके पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया. मोदी सरकार ने दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन देश के युवा आज भी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं.

5-पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज: वसुंधरा राजे के स्टॉक गिरे, शिवराज सिंह के बरकरार

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की लोकप्रियता तेजी से नीचे गिरी है. इंडिया टुडे न्यूज़ पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज (PSE) के पहले संस्करण के मुताबिक राजस्थान में करीब 50% प्रतिभागी वसुंधरा राजे सरकार के कामकाज से असंतुष्ट दिखे. PSE चुनाव विश्लेषण में नई पीढ़ी का अभिनव प्रयोग है. साथ ही ये देश की राजनीतिक नब्ज़ पर नज़र रखने वाला पहला साप्ताहिक कार्यक्रम है.

Related Articles

Back to top button