मुख्य समाचार
छत्तीसगढ़: पीएनबी घोटाले के खिलाफ रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
नई दिल्ली । देश के दूसरे सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक पंजाब नेशनल बैंक में करीब 11500 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। इस घोटाले के मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहूल चौकसी देश छोड़कर भाग गए हैं।
इस मुद्दे को लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोल रही है। इस कड़ी में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पीएनबी घोटाले के खिलाफ प्रदर्शन किया।
आपको बता दें कि रव मोदी और मेहूल चौकसी के ठिकानों पर सीबीआई और ईडी की लगातार छापोमारी जारी है।