मुख्य समाचार

इटलीः ट्रैक पर फंसे ट्रक से ट्रेन की टक्कर, अब तक 2 की मौत; 18 घायल

रोम (एजेंसी) इटली में गुरुवार को सुबह एक ट्रेन हादसा हो गया। हादसे की वजह ट्रेन का एक ट्रक से टकराना बताया जा रहा है, जो कि ट्रैक पर फंस गया था। हादसे में ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए। अभी तक 2 लोगों को मारे जाने और 18 लोगों के घायल होने की ख़बर है। गंभीर रूप से घायलों को फिलहाल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

मरने वालों में एक की पहचान ट्रेन के इंजीनियर के तौर पर हुई है। जबकि दूसरे की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। ट्रेन इटली के तूरिन से इवेरा शहर की तरफ जा रही थी।

बच गया है ट्रक ड्राइवर

स्थानीय मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक इस हादसे में ट्रक ड्राइवर बच निकलने में कामयाब हो गया। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक उन्होंने ट्रेन के आने से पहले बैरियर लगाया हुआ था लेकिन ट्रक ड्राइवर ने न जाने क्यों बैरियर तोड़ते हुए ट्रैक पार करने की कोशिश की। इस दौरान ट्रक रेलवे ट्रैक पर फंस गया और ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

Related Articles

Back to top button