मुख्य समाचार

पद्मावत प्रदर्शन: लखनऊ में करणी सेना ने दिखाई गांधीगिरी, बांटे गुलाब के फूल

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन के बीच आज संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत सिनेमाघरों में रिलीज हो गई।कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हुए तो कई जगह सबकुछ शांतिपूर्ण रहा। हालांकि इससे पहले राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के कस्बों और शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए। राजपूत समाज अभी भी फिल्म का कड़ा विरोध कर रहे हैं। वहीं पद्मावत फिल्म को लेकर लगभग 75 फीसदी मल्टीप्लेक्स मालिकों का प्रतिनिधित्व करने वाली मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कहा कि राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में फिल्म का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा।

आपको बता दें कि फिल्‍म पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज करते हुए राज्‍य सरकारों को सुरक्षा मुहैया करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि जब सेंसर बोर्ड ने फिल्‍म को मंजूरी दे दी है तो रोक की मांग क्‍यों? लेकिन सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बावजूद देश भर में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं और जगह-जगह राष्ट्रीय राजमार्गों को जाम किया जा रहा है। फिल्म को लेकर लगातार हो रहे विरोध को देखते हुए इसका नाम ‘पद्मावती’ से बदलकर ‘पद्मावत’ किया गया। इसके अलावा इसमें और भी काफी बदलाव किए गए। इसके बावजूद राजपूत समाज की ओर से इसका विरोध कम नहीं हो रहा है।

Related Articles

Back to top button