राजधानी के एक अस्पताल की 5 वीं मंजिल से कूदा मरीज, सिर पर चोट लगने से मौके पर ही मौत

रायपुर। राजधानी रायपुर के एक और अस्पताल की 5 वीं मंजिल से कुदकर मरीज ने सुसाइड कर लिया है. चंद महीनों पहले भी राजधानी रायपुर के तेलीबांधा स्थित एक अन्य हॉस्पिटल से कुदकर मरीज ने सुसाइड कर लिया था. ये घटना तेलीबांधा के अवंति विहार इलाके में स्थित मेडीलाइफ अस्पताल की है. यहां एक भर्ती मरीज नीचे कुद गया, सिर पर चोट लगने से मरीज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक राम विस्वाल 60 वर्ष मूलतः ओडिशा निवासी था. वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में मरीज छलांग लगाते हुए दिखाई दे रहा है.

पुलिस के मुताबिक मामला खुदकुशी का हैं. हालांकि इसकी वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. उक्त मरीज को 22 अगस्त को यहां भर्ती कराया गया था. उसे माइग्रेन पेन होता था. जनरल वार्ड में भर्ती करके उसका उपचार किया जा रहा था. तेलीबांधा पुलिस के मुताबिक परिजनों के बयान दर्द किए जाएंगे और आज पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

Related Articles

Back to top button