मुख्य समाचार

पीएम मोदी के नेपाल दौरे की तैयारी अंतिम चरण में

काठमांडो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 मई से नेपाल के दो दिवसीय दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मुस्तांग जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। हिंदुओं का प्रसिद्ध तीर्थस्थल मुक्तिनाथ इसी जिले में है। मोदी के यहां आने का कार्यक्रम है।

मोदी 11 मई को जनकपुर के प्रसिद्ध जानकी मंदिर से होते हुए मुक्तिनाथ आएंगे। मुक्तिनाथ से वह उसी दिन काठमांडो जाएंगे। मुख्य जिला अधिकारी शिशिर पौडेल ने बताया कि समूचे जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नेपाल पुलिस , सशस्त्र पुलिस बल , नेपाल सेना और राष्ट्रीय जांच विभाग सुरक्षा निगरानी में तैनात हैं।

नेपाल की नेशनल न्यूज एजेंसी ने कहा है कि आपात चिकित्सा सुविधा के लिए भी इंतजाम किया गया है। सुरक्षा स्थिति और मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भारतीय सेना के अधिकारियों सहित भारत से एक टीम बुधवार को मुस्तांग जिला पहुंच चुकी है।

Related Articles

Back to top button