मुख्य समाचार
लॉकडाउन बढाने के आसार, पीएम मोदी की सीएम के साथ बैठक हुई

दिल्ली। लॉकडाउन बढाने के आसार जनर आ रहे है। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के चौथे चरण की तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की। प्रधानमंत्री ने अन्य राज्यों के सीएम से 15 मई तक उनके सुझाव मांगे है।
पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि गांव में कोरोना संक्रमण न पहुंचे,इसके लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने ग्रीन जोन में आर्थिक गतिविधियां को संचालित करने के लिए भी सुझाव मांगे है।
गौरतलब है कि 17 मई को लॉकडाउन का तीसरा चरण समाप्त हो रहा है, उससे पहले केंद्र सरकार को तय करना है कि लॉकडाउन को बढाया जाएं या नहीं।