मुख्य समाचारराष्ट्रीय

प्रियंका गांधी बोली अगर राहुल ने इस्तीफा दिया तो बीजेपी अपने मकसद में सफल

 

— बीजेपी महौल बना रही है ​कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल इस्तीफा देकर घर बैठ जाए
— राहुल गांधी इस्तीफे दने पर अडें ,कहा गांधी परिवार से बाहर का बनाया जाए अध्यक्ष

दिल्ली। कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी के भीतर से कई तरह की आवाजें आ रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे पर पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर राहुल गांधी इस्तीफा देते है तो बीजेपी अपने मकसद में सफल हो जाएगी। बजेपी ऐसा महौल बना रही है कि राहुल गांधी इस्तीफा देकर घर बैठ जाए।

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद भी राहुल गांधी के इस्तीफे की अटकलें चल रही है। राहुल गांधी ने साफ कह दिया कि वो इस्तीफा देंगे और अगला पार्टी अध्यक्ष गांधी परिवार से नहीं होना चाहिए। उन्होंने प्रियंका गांधी को अध्यक्ष बना जाने पर कहा कि उनकी बहन को इससे अभी दूर रखा जाए। इस सबके बीच प्रियंका गांधी का मानना है कि राहुल को अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं देना चाहिए,चुनाव में हार जीत चलती रहती है। उनके इस्तीफा देने से बीजेपी का काम आसान होगा और जैसा उनकी योजना है वैसे हो जाएगा। प्रियंका गांधी को लग रहा है कि बीजेपी इस तरह को महौल बना रही है कि कांग्रेस से गांधी परिवार को नाता सीधे तौर पर नहीं रहे, जिससे पार्टी ​में बिखराव होगा। इसका फायदा बीजेपी उठाएगी।

दरअसल, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को लोकसभा चुनाव के बाद अब 2020 के दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में विधासभा चुनाव नजर आ रहे है। शाह ने इन प्रदेशों में होने वाले विधासभा चुनाव के लिए रणनीति बना ली है। इस बात को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समझ रही है। उनका मानना है कि तीन राज्यों में होने वाले चुनाव में कांग्रेस के नए आध्यक्ष के लिए काम करना कठिन होगा और फिर बीजेपी इसका फायदा उठाएगी। इधर, बीजेपी तेजी से यह महौल बना रही है कि राहुल गांधी पार्टी चलने लायक नहीं है उन्हें इस्तीफा देने चाहिए। राहुल के इस्तीफा देने से कांग्रेस को फायदा होगा इस तरह का भ्रम फैलाया जा रहा है।

राहुल गांधी इस्तीफा देने का मन बना चुकें है, उन्हें लग रहा है कि अध्यक्ष पद से मुक्त होकर ज्यादा अच्छा काम कर पाएंगे। जबकि सोनिया गांधी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि चुनाव में हार जीत चलती हैं,इससे हताश और निराशा होने की जरूअत नहीं है। यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि राहुल के बाद कौन कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी लेता है। पद जितना बडा है चुनौती उससे कहीं बडी हैं।

—इस योजना पर भी हो सकता है काम

कांग्रेस के कुछ सिपाहसलाहकारों ने कहा है कि राहुल गांधी को अपनी नई टीम बनाना चाहिए। जिसमें सभी प्रदेशों के उर्जावान, सर्मापित, ईमानदार, युवा कार्यकार्ताओं को कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर शामिल करें। इसके अलावा भी प्रत्येक प्रदेश में ऐसे लोगो को तालाश जाए जो पार्टी का काम इमानदारी से करते रहे लेकिन उन्हें किसी ने पूछा ही नहीं। सोशल मिडिया और राजनीति,समाजिक की समझ रखने वाले युवाओ को अलग से संगठित कर उन्हें सीधे संपर्क में रहे। इस तरह के युवाओ को पार्टी में अलग से जगह मिलना चाहिए। समाजिक कार्यकतार्आ को भी पार्टी से जोडने का काम किया जाए। जमीनी स्तर पर संगठन को खडा करने के लिए सिर्फ कार्यकर्ता की बात को सुना जाए,सत्या का लाभ लेने वाले मौका परस्तों को पार्टी में प्रवेश न दिया जाए,जैसा कि मप्र,छत्तीसगढ और राजस्थान में हुआ। सरकार आते ही बीजेपी में काम करने वाले कांग्रेस में घुस गए और कर्मठ कार्यकर्ता साइडलाइन हो गया जिससे लोकसभा चुनाव में काम नहीं हुआ और फूलछाप कांग्रेसियों ने पार्टी प्रत्याशी को निपटा दिया। प्रियंका गांधी को देश हर प्रदेश के संगठन की मौजूदा हालत की जानकारी लेकर नए सिरे से कार्ययोजना तैयार करें और उस पर काम हो। अगर कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर मतबूत करना से तो कई राज्यों में होने वाले पंचायत चुनाव से शुरू किया जा सकता हैं,इसे चुनाव में नये पढे लिखे युवाओं को उम्मीदवार बनाकर लडाया जाएं इसकी अभी से तैयारी शुरू की जाए।

Related Articles

Back to top button