मुख्य समाचार

उप्र में प्रवासियों के पैदल या अन्य वहनों से प्रवेश पर रोक,सीएम योगी के आदेश

उत्तरप्रदेश। प्रदेश में प्रवासियों के प्रवेश पर रोक लग गई है। सीएम योगी ने इस अशय के आदेश जारी किए गए। जारी के गए आदेश में प्रवासी पैदल, रेलवे ट्रैक और अवैध वाहनों से आने वालों पर को प्रदेश में प्रवेश नहीं दिया लाएगा।  उप्र सरकार ने प्रवासियों के लिए प्रदेश कर सभी सीमाओं पर 200 बसों का इतजाम किया है। इन बसों के अलावा किसी भी वाहन या पैदल सफर करने वालों को प्रदेश में आने नहीं दिया जाएगा। यह निर्णय औरैया सड़क हादसे के बाद लिया है।

Related Articles

Back to top button