खेलमुख्य समाचारराष्ट्रीयविश्व
भारत-न्यूजीलैंड सेमीफायनल मैच पर बारिश का संकट

— अधिक बारिश हुईं तो रद्द हो सकता है मैच
लंदन। भारत-न्यूजीलैंड सेमीफायनल मैच पर बारिश का संकट मंडरा रहा है। अगर अधिक बारिश होती हैं तो मैच रद्द हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार मैनचेस्टर में दिन भर काले बादल छाय रहेंगे जबकि बारिश दोपहर या शाम को होने की सभंवना है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को अधिक बारिश से मैच रद्द होता है तो दूसरे दिन बुधवार को मैच होगा और अगर बुधवार 10 जुलाई को भी अधिक बरिश के चलते मैच रद्द किया जाता है तो फिर भारत बिना मैच खेले ही फायनल में पहुंच जाएगा।