मुख्य समाचार
राजस्थान के रेगिस्तान से आई हवा ने छत्तीसगढ़ को किया गर्म, हो सकती है बारिश
रायपुर। राजस्थान से आ रही गर्म रेगिस्तानी हवा से राजधानी और छत्तीसगढ़ में गर्मी बढ़ने लगी है। रायपुर में दोपहर में तेज धूप से तापमान 37 डिग्री पर पहुंच गया। यह सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा है। प्रदेश में रायपुर और दुर्ग ही सबसे गर्म रहे।
हालांकि मौसम विज्ञानिकों ने बुधवार तक फिर हल्के बादल आने और बूंदाबांदी के आसार जताए हैं। मौसम विज्ञानिकों के मुताबिक उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में ऊपरी हवा में चक्रवात बन गया है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बुधवार को दोपहर-शाम में राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।